
जरा सोचो की आपको अचानक से करोड़ो रूपये मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा अब ये तो सोचने वाली बात है अगर किसी को 1000 रूपये भी मिल जाते है तो वह हैरान हो जाता है ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे है जिसको पढ़कर आपकी आँखें खुली की खुली रह जाएगी ।एक मामूली सी टेक्सी ड्राईवर जिसका नाम बलविंदर सिंह है और उसका काम हर रोज स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला की एसडी कॉलेज के पास वाली शाखा से कैश अपनी गाडी में लेकर मुख्य शाखा में ले जाना था।
#
इस काम के लिए रोज के 200 रूपये उसके खाते में मिलते थे 4 नवम्बर को उसके मोबाइल में एक मेसेज आया जिसे पढ़कर वह हैरान रह गया क्यूंकि उसके अकाउंट में में एकदम से 98 खरब रूपये जमा हो गये थे जी हाँ चौंकिये मत बिल्कुल सही पढ़ रहे हो आप । अब आप ही बताओ किसी आम आदमी के अकाउंट में एकदम से इतना सारा कैश आ जाए तो उसे कैसा लगा होगा आगे जो हुआ वो और भी हैरान कर देने वाला है ।
देखें ये वीडियो ..
#
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: