loading...

मोदी जी मैं तो बर्बाद हो गयी :इसको देखकर हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँगे !

मोदी जी ने 500-1000 के नोट क्या बंद कर दिए लोग तो ऐसे पागल हो रहे है जैसे कोई तूफ़ान आ गया हो और काले धन वाले तो सबसे ज्यादा परेशान है। इसके साथ उन महिलाओ पर भी ध्यान दीजिये जो बेचारी अपने पतियों के बटुए से पैसे चुराकर अपनी गुलक में भर लेती है। देखिये एक ऐसी ही महिला की ये फनी वीडियो जिसको देखकर आप अन्य महिलाओ की स्थिति भी समझ जाओगे  ।
वैसे इस वीडियो में जो दिखाया गया है वह लोगो की आम ज़िन्दगी में भी देखने को मिलता है ।जब भी पति अपनी शर्ट या पर्स रखकर चले जाते है तो अक्सर पत्नियाँ उनके पॉकेट से पैसे निकाल लेती है । वैसे हम कोई महिलाओं पर इल्ज़ाम नहीं लगा रहे हैं लेकिन ये तो घर घर की कहानी है और अपने पति के बटुए पर हाथ साफ़ करना तो हर पत्नी का हक़ भी होता है।
जैसा इस वीडियो में दिखाया गया है जब इस महिला का पति पैसे मांगता है तो वो साफ़ मना कर देती है लेकिन जैसे ही उसे नोट बंद होने की खबर मिलती है तो वो छुपाये हुए अपने सारे रुपये धुन्धकर रोने लगती है पत्नी को इतने सारे रुपयों के साथ देखकर उसका पति हैरान रह जाता है  ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: