पीएम मोदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों की हालत खराब हो गयी है । अपनी पूरी राजनीतिक जीवन में जितने भी नेताओं ने काला धन कमाया था सब कचरा हो गया है । खासकर की नेताओं के पास सबसे अधिक काला धन होने की उम्मीद की जा रही थी और वो सच भी साबित हो गयी ।
जब से पीएम मोदी ने इस फैसले का ऐलान किया है तब से सभी राजनीतिक दलों में भगदड़ मच गयी है । और सब अपने काले धन जो की अब कचरा हो गया है उसको ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे हैं । क्यूंकी अगर इनकम टैक्स वालों की रेड पड़ गयी तो शामत आ जाएगी । देश की आज़ादी के बाद से गरीबों के हक का पैसा मारने वाले ये नेता आज कहीं के नहीं रहे ।
मायावती ने 8 नवंबर को अपने मुख्य सलाहकार नसीमुद्दीन और सतीश चन्द्र मिश्रा से मुलाक़ात की और गुरुवार की दोपहर को पार्टी प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई इस पर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है की मायावती ने जिन प्रत्याशियों से टिकट के बदले नोटों की गड्डियाँ ली थी उन्हें लौटाने के लिए बुलाया गया था ।
0 comments: