
इन मीटिंग्स में उन्होंने कहा कि उनका सपना भारत को एक मुक्त अर्थव्यवस्था बनाना है. सिर्फ दो सालों में मोदी जी ने भारत को वर्ल्ड इकनोमिक फोरम के इंडेक्स पर 32 वे नंबर पर पहुंचा दिया है. FDI इक्विटी भी पिछले दो सालों में 52% बढ़ी है और यह कोई छोटी बात नहीं है. भारत में बिज़नेस करना भी आसान किया जा रहा है. मोदी जी ने जापान के हार्डवेयर की सराहना करी और कहाँ की भारतीय सॉफ्टवेर और जापान का हार्डवेयर एक मज़बूत टीम बन सकते हैं.
उन्होंने व्यापिरयों को दिलासा दिलाया कि उनके लिए भारत में भरपूर मौके हैं. क्योंकि भारत विकास के पथ पर तत्पर है.
उन्होंने कहा की “मेड इन इंडिया ” और “मेड बाय जापान ” एक बेहतरीन जोड़ी बन सकती है. मोदी जी ने अपने दौरे में जापान के सम्राट और वहां के प्रधान मंत्री से भी मुलाकात और चर्चा करी.
0 comments: