
शिवलिंग का अर्थ है भगवान शिव का आदि-अनादी स्वरुप. शून्य, आकाश, अनन्त, ब्रह्माण्ड और निराकार परमपुरुष का प्रतीक होने से इसे लिंग कहा गया है. शिवजी की पूजा में कई प्रकार की चीजों का उपयोग किया जाता है. शिवलिंग पर अलग-अलग चीजें चढ़ाने से अलग-अलग फलों की प्राप्ति होती है. यहां जानिए पूजा की किस चीज से आपकी कौन सी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
#
- शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और ताकत बढ़ती है.
- भांग चढ़ाने से विकार और बुराइयाँ दूर होती है.
- शिवजी को चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है और हमे सम्मान प्राप्त होता है.
- शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाने से हमे सौम्यता प्राप्त होती है.
- शिवलिंग को इत्र से स्नान करवाने से हमारे बुरे विचार नष्ट होते है. शांति मिलती है और विचार पवित्र होते हैं.
- शिवलिंग पर दही चढ़ाने से हमारा स्वभाव गंभीर होता है. कार्यों में सफलता मिलती है और साथ ही सुख की भी प्राप्ति होती है.
- शिवलिंग को शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है.
- शिवलिंग पर दूध अर्पण करने से उत्तम स्वास्थ्य मिलता है और शक्ति में वृधि होती है.
- मन्त्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत होता है. और आचरण स्नेहमय हो जाता हैं.
- #
- #
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: