
अमेरिका की बड़ी खबर सुनने में आ रही है कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में ग्रीन पार्टी की ओर से आए मतो की फिर से गिनती की मांग की जा रही है लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प वोटो की दोबारा गिनती करने को घोटाला बता रहे है और उनका कहना है कि मेरे ख़िलाफ़ साज़िश करने की बजाय मतों की गिनती की ज़रूरत नहीं बल्कि ज़रूरत इस बात की है कि लोकतंत्र में देश की जनता के निर्णय का  सम्मान किया जाए
आपको बता देते है कि मतो की गिनती की दोबारा मांग करने वाली ग्रीन पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार जिल स्टाइन है इसके साथ वे मिशिगन और पेनसिलवेनिया में भी वोटो की फिर से गिनती की मांग कर रही है  ।
#   
पेनसिलवेनिया और विस्कान्सिन में 8 नवम्बर को को हुए राष्ट्रपति चुनावो में हिलेरी को बहुत कम मतो से हराकर डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी डोनाल्ड ट्रंप ने ये ब्यान दिया है कि राष्ट्रपति चुनावो को भला-बुरा कहने की वजाय इसका समर्थन किया जाना चाहिए  ।
इसके साथ डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी आरोप लगाया है कि स्टाइन मतदान की फिर से गिनती करवाने के बहाने ढूँड रही है जबकि लोगो ने अपना फैसला उसी दिन सुना दिया था जब चुनावों में उन्होंने मुझे वोट डाले थे और हिलेरी भी उसी रात ये स्वीकार कर चुकी थी कि वह डोनाल्ड ट्रंप से हार चुकी है ।
#  
फिलहाल ग्रीन पार्टी की और से मतो की फिर से गिनती की मांग राज्य के चुनाव आयोग ने मान ली है इसके साथ हिलेरी क्लिंटन भी ग्रीन पार्टी की और से दोबारा वोटो की गिनती में शामिल हो रही है बता दें कि अगर बात पॉप्युलर वोट की हो तो हिलेरी ने 20 लाख से ज्यादा पापुलर वोट के माध्यम से ट्रम्प से बढत हासिल की थी  ।
#  
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: