
कब कौन सा फैशन आ जाए, पता नहीं होता है। अब ट्रेंड में ऐसी ड्रेस आई है जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस ड्रेस को पहनने से पहले हो सकता है कि आप कई बार सोचे। लेकिन आजकल ये ट्रेंंड में हैं। आइए बताते हैं आपको की क्या हैै वजाइना ड्रेस। साथ ही इस ड्रेस के पीछे का राज इतना दिलचस्प है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे।
ऐसी होती है ड्रेस
आप सोच रहें होंगे की आखिर ये वजाइना ड्रेस होती कैसी है। दरअसल इस ड्रेस में इंटीमेट टैन लाइन दिखती है। यानी की इस ड्रेस में पूरी जांघें नजर आती हैं। यह हिस्सा कवर नहीं होता है।
दिलचस्प कहानी
वजाइना ड्रेस के बनने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। एक बार डिजाइनर को फैब्रिक कम पड़ गया और ड्रेस में दोनों ओर बड़ी सी स्लिट पड़ गई। डिजाइनर ने इसे आजमाने का फैसला लिया और इस तरह बनी वजाइना ड्रेस।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: