दुनिया में कई लोग दावा करते हैं कि उन्होंने उड़नतश्तरी देखी है। लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई कि ये सही बोल रहे है ये गलत। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि चीन के एक शख्स ने दावा किया है कि उसने अपने फ्रिज में एक एलियन रखा है। # बच्चे के पीठ पर तीसरा हाथ, लोगों ने माना भगवान..! अपने इस दावे को साबित करने के लिए इस शख्स ने फ्रिजर में रखे एलियन जैसे दिखने वाले ढांचे की तस्वीरें भी शेयर की हैं। सोशल साइट्स पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, लेकिन तस्वीरों में दिख रहे एलियन की हकीकत की किसी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। एलियन का दावा करने वाले व्यक्ति ने बताया है कि रात में उसे अपने घर की छत से कुछ आवाजें सुनाई दे रही थी। तभी एक उड़नतश्तरी जमीन पर आई और उसमे से यह जीव बाहर आया। वहीं दूसरी ओर चीन की पुलिस ने इन तस्वीरों को फर्जी करार दे दिया और इसे च्एलियनज् के नाम पर एक उच्च गुणवत्ता वाला रबड़ का पुतला बताया है। # एक लड़की की खूबसूरती के पीछे 84 गांव बने श्मशान जाने वजह...
0 comments: