
ये विडीओ उस समय का है जब मनमोहन सरकार के केवल 6 महीने ही शेष रह गये थे , इसमें इंकम टेक्स के पूर्व कमिश्नर विश्व बंधु गुप्ता ने मनमोहन सिंह द्वारा चलायी गयी दस साल की UPA सरकार की जमकर ख़बर ली है ।
#
मनमोहन सिंह काफ़ी दिनों के बाद राज्यसभा आकर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बोले लेकिन बोलते वक़्त वो ये बिलकुल भूल गये कि उन्होंने अपनी सरकार के समय में क्या किया था । कैसे भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देकर चोरों के सरदार की भूमिका निभाई थी और PM होते हुए ऐसे व्यवहार किया था जैसे वो किसी के ग़ुलाम हों ।
#
ख़ैर मोदी सरकार की नीतियों ने एक चुपचाप पूर्व PM को बोलने पर तो मजबूर कर ही दिया , घोटालों के भोझ से दबा उनका ज़मीर उनको अभी भी हिम्मत नहीं दे पाया है कि वो सच का साथ थे लेकिन चलो ज़ुबान को बोलना तो आ ही गया है ।
देखें विश्व बंधु गुप्ता का दो मिनट का ये विडीओ
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: