
मुसलमानों की साहिस्नूता की तस्वीर देखनी है तो आपको ये ख़बर ज़रूर पढ़नी चाहिए काकोरी काण्ड के महानायक अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की जन्म भूमि आज शर्मसार हो गयी। जिसमें आज देर रात दंगाइयो ने जमकर बवाल काटा ।
#
यहां तक कि एक बस को आग लगाने के बाद भी दंगाई शांत नहीं हुए। उन्होंने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया। शहर की कई सड़कें घंटों बलबाइयों के कब्जे में रहीं। लेकिन अभी तक हालात सामान्य नहीं हुए हैं। इस ख़बर के अनुसार UP के शहजहानपुर में एक बस ग़लती से मस्जिद से थोड़ी सी टकरा गयी तो मुसलमानों के एक ग्रूप ने बस तो आग के हवाले कर दिया ।

ग़ौरतलब हो कि ये घटना तब घटित हुई जब एक होमगार्ड का जवाब उत्तर प्रदेश रोडवेज़ की बस चलाकर पुलिस लाईन की तरफ़ जा रहा था और तेज़ ड्राइविंग के चलते उसकी बस मस्जिद के पिल्लर से टकरा गयी बस फिर क्या था आव देखा ना ताव , एक भीड़ ग़ुस्से में अल्लाह हु अक़बर चिल्लाती हुई आयी और बस को आग के हवाले कर दिया । उनके बाद जब पुलिस की टीम वहाँ पहुँची तो मुसलमानों की भीड़ ने पुलिस पर भी पत्थरों से हमला कर दिया । #
SHO ने बताया कि होम गॉर्ड के जवान ने बस चलाते चलाते उस पर नियंत्रण खो दिया था लेकिन ये केवक एक ग़लती थी और बस थोड़ी ही ही मस्जिद के पिल्लर को टकराई थी। पुलिस ने इस मामले में छः लोगों को गिरफ़्तार किया है और बस चला रहे होम गॉर्ड वाले पर भी तेज़ रफ़्तार और ग़लत गाड़ी चलाने का मुक़द्दमा किया गया है । बता दें कि इस घटना में 32 लोगों के ख़िलाफ़ नाम लिखकर FIR की गयी है और 150 से 200अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ भी FIR की गयी है ।
#
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: