‘पहले राहुल गांधी पर इंटरेस्ट नहीं था। लेकिन दो-तीन मुलाकातों के दौरान राहुल गांधी ने हाथ मिलाया, हालचाल पूछा तो मुझे लगा कि इनके मन में भी कुछ है तो मैंने शादी का मन बना लिया।’
राहुल बाबा के दीवाने और दीवानियाँ आपको सारी दुनिया में मिल जायेंगे। पर सारी दुनिया कि बात क्यूँ करें जब ऐसा पता हो की उनकी एक दीवानी भारत में भी है। और यह दीवानी अब राहुल बाबा से शादी करने के लिए जिद पर अड़ी है। यह महिला इलाहाबाद की है।
और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जयंती समारोह पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची इस महिला ने यह बड़ा खुलासा किया कि राहुल गांधी ने उससे शादी का वादा किया था। महिला के मुताबिक, वह कांग्रेस सेवादल में जिला महिला संगठन मंत्री है।

इस कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ इलाहाबाद पहुंचे थे। पदमा देवी नामक यह महिला आनंद भवन के बाहर काफी देर तक राहुल गांधी से मुलाकात करने की जिद करती रही। उसका कहना था कि वह राहुल गांधी से मिलकर शादी का प्रस्ताव रखना चाहती है।
यह तो तय था कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उसे अंदर नहीं जाने दिया और न ही सोनिया गांधी या राहुल गांधी से उसे मिलने दिया गया। वह कई घंटे आनंद भवन के गेट पर ही खड़ी रही।

बात और भी मज़ेदार तब हो गई जब इस औरत ने कहा कि 006-07 में राहुल गांधी से उसकी शादी की बात चली थी। बाद में 2014 में वह पार्टी से जुड़ गई।
उसका कहना है कि-
‘मेरे सपने में आते हैं राहुल गांधी’ राहुल गांधी से क्यों शादी करनी है, इस सवाल के जवाब पर उसने कहा, ‘वह अच्छे आदमी हैं। नेता अच्छे हैं। प्रधानमंत्री के लड़के हैं। मेरे पीछे काफी दुश्मन हैं। वो मिल जाएंगे तो मेरा काम बन जाएगा। उन्होंने कभी फेस-टु-फेस शादी का वादा नहीं किया लेकिन सपनों में शादी का वादा किया।’

हमारी राए में यह जोड़ी ऊपर से बनकर आई है। क्यूंकि जैसे राहुल बाबा आँखें खोलकर यह सपना देखते रहते हैं कि एक दिन वो इस देश के सदर बनेगे, वैसे ही यह लड़की सपना देख रही है कि उसकी एक दिन एक विदेशी सासु माँ होगी !
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: