
आपने भी कभी न कभी यह बात जरुर सुनी होगी कि अगर अपनी पहचान बनाना चाहते हो तो दुनिया वालो से हट कर कुछ काम करो लेकिन अगर आजकल के समय में कोई दुनिया वालो से हट कर दिखाई देता है तो या तो लोग उसे भगवान समझ कर पूजने लगते है या फिर शैतान समझ कर उससे घर्णा करने लगते है .
आज हम आपको एक ऐसे ही बच्चे के बारे में बताना चाहते है जो दुनियावालो से थोडा हट कर दिखाई देता है :-
बता दें कि शारीरिक रूप से अलग दिखने वाला एक बच्चा पंजाब के जालंधर में है . इसकी उम्र 6 साल है और लोग इस बच्चे को भगवान गणेश का अवतार मान रहे है . दरअसल बच्चे की शारीरिक बनावट भगवान गणेश जैसी है और इस बच्चे से आशीर्वाद लेने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे है .
आपको बता दें कि स्कूल से आने के बाद यह बच्चा एक जगह बैठ जाता है जहाँ उससे मिलने वाले और उसके साथ सैल्फिया लेने के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते है ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: