
आज हम बात करने जा रहे है दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की . जाहिर सी बात है ऐसे में सबसे ताकतवर शक्श का अंदाज भी सबसे ताकतवर ही होगा . डोनाल्ड पहले से ही अपने लक्ज़री लाइफ स्टाइल के लिए दुनिया भर में जाने जाते है .अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद अब डोनाल्ड अमेरिका के वाइट हाउस में खास हाई टेक प्रेसिडेंट कार कैडिलेक ‘द बीस्ट’ में चलेंगे .
आइये देखिये इस कार की कुछ खूबियां हम आपको बताते है :-
आइये अमेरिका के राष्ट्रपति कि खास कार की कुछ जानकारी हम आपको बता देते है . यह एक बुलेट प्रूफ कार है और इसमें बहुत सी ऐसे सिस्टम लगे है जो इस कार को तकनीक के हिसाब से सबसे अव्वल बनाते है . यह पांच फीट लम्बी और साढ़े साथ टन भारी बीस्ट में और भी बहुत सी खूबियाँ है .
0 comments: