
जैसा की बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक-दुसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला अभी भी जारी है इसकी शुरुआत सबसे पहले कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने की थी उन्होंने 2 ऐसे ब्यान दिए थे जिसके कारण उनका मीडिया से लेकर संसद तक बहुत मजाक भी उड़ाया गया है.
बता दें राहुल गाँधी ने सबसे पहला ब्यान ये दिया था कि यदि वे संसद में बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा और दूसरा ये की उनके पास प्रधानमंत्री के निजी भ्रष्टाचार के सबूत भी है जोकि वे लोकसभा में पेश करेंगे . जबकि वो इन दोनों बयानों में कुछ भी पेश नही कर पाए हैं न तो वे संसद में भूकंप ला सके और न ही प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई सबूत पेश किए है .
राहुल गाँधी ने तो अपनी बात बोल दी इसके बाद बारी आई बीजेपी की और बीजेपी की और से कांग्रेस पर हमला करने का जिम्मा उठाया कांग्रेस के खलनायक बन चुके सुब्रमण्यम स्वामी ने . इससे पहले स्वामी जी नोटबंदी के बीच में भी कांग्रेस पर तीखा हमला कर चुके है .
इस बार भी स्वामी जी ने एक बार फिर गांधी नेहरु परिवार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि जवाहर लाल नेहरु पढाई करने के लिए इंग्लैंड की मशहूर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे फिर भी वे वहां सफल नही हो पाए स्वामी ने इनके परिवार की सिक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इस परिवार में कोई पढ़ा लिखा नही है .
यहाँ तक सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को भी असफल बता दिया है हालंकि स्वामी के इन व्यानो के बाद विवाद खड़ा होने की पूरी आशंका भी है अब भाई गाँधी-नेहरु परिवार पर कोई हमला हो और कांग्रेस के नेता शांत रहे ये कैसे हो सकता है .
0 comments: