
हालाँकि ये विडीओ क्लिप टीवी पर दिखाए गए एक सीरीयल की है लेकिन ये क्लिप भी वो ही कहती है जो असली अर्थ -शास्त्र कहता है । इसके अनुसार हर चीज़ की एक क़ीमत होती है और बिना वो क़ीमत चुकाए उस चीज़ को हासिल करने का लोभ नहीं करना चाहिए । #
जब लोग ऐसा करते हैं तभी उनके जीवन में उस लोभ से उत्पन्न हुए कष्ट आते हैं , उनके जीवन में तनाव आता है और सुख चैन सब ग़ायब हो जाता है । ये एक विडीओ क्लिप आपको जीवन का वो पहलू सिखाएगी जो बड़े से बड़ा अर्थशास्त्री भी आपको सिखा नहीं पाएगा । हमारा अनुरोध है ख़ुद की , ख़ुद के परिजनों की और राष्ट्र की भलाई के लिए ये क्लिप ज़रूर देखिएगा । #
देखें ये विडीओ
0 comments: