
नमाज के लिए उत्तराखंड में 90 मिनट के जुमा ब्रेक के सरकारी फैसले का असर अब महाराष्ट्र में भी दिखाई देने लगा है। समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता अबु आजमी ने महाराष्ट्र में भी नमाज के लिए छुट्टी देने की मांग की है।
खबर अनुसार अबु आजमी के बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति ने एक न्य ैमुद्दा खड़ा हो गया है। अबु आजमी ने मांग की है कि हर शुक्रवार को ऑफिस के काम के बीच में से डेढ़ घंटा नमाज के लिए मिलना चाहिए।
बकायदा सीएम को चिट्ठी लिखकर आजमी ने ये मांग रखी है। अपने तर्क में आजमी का कहना है कि हमारे लिए नमाज सबसे जरूरी है हम जब ऊपर जाएंगे तो क्या जवाब देंगे? इसके साथ जी आजमी की इस मांग पर अब विवाद खड़ा हो गया है।
सत्ताधारी शिवसेना और बीजेपी दोनों ने आजमी की इस मांग का विरोध किया है। शिवसेना के प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार ये मांग नहीं मान सकती। एक धर्मनिरपेक्ष देश में ऐसा नहीं हो सकता।
बीजेपी के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने भी कहा है कि कल कोई मंगलवार को हनुमानजी के लिए छुट्टी मांगेगा और शुक्रवार को संतोषी माता के लिए तो काम कौन करेगा? उल्लेखनीय है कि मुंबई में इसके पहले भी शिवसेना सड़कों पर नमाज के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं और विरोध में महाआरती भी कर चुकी है।
नोट : ये तो महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार है, कांग्रेस की होती तो महाराष्ट्र में भी नमाज़ के लिए विशेष छुट्टी दे ही दी जाती
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: