
आर-वेलमुरुगन ( 45) थेनी जिले के ओदापत्ति पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल के पद पर था. लेकिन अब उसने अपना इस्तीफा जिले के अधीक्षक को सौंप दिया है. अब वेह सिर्फ अम्मा के लिए एक मंदिर बनवाना चाहता है. अपनी नौकरी के कार्यालय के दौरान आर-वेलमुरुगन ने अम्मा से काफी बार मुलाकात की और उनकी सेवा भी की. वेलमुरुगन के पिता रमैया जयललिता के राजनीतिक गुरु रह चुके है.

वेलमुरुगन जयललिता के निधन से बहुत हैरान और परेशान है. वेलमुरुगन का कहना है कि मैं एक पवित्र आदमी हूँ. जैसे ही मैंने सुना अम्मा अस्पताल में भर्ती है मैं उनके लिए प्रार्थना करने काशी गया. लेकिन भगवान ने मेरी प्रार्थना नहीं सुनी. मैं सोमवार को चेन्नई आ गया, अपनी माँ के आखिरी दर्शन करने. कॉलेज के दौर से ही वह मेरे लिए आदर्श थीं.
वेलमुरुगन ने जयललिता के घर पर सुरक्षा गार्ड के रूप में वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2002 तक काम किया है. वेलमुरुगन के घर में उनकी बीवी और दो बेटे है फिर भी उसने अपनी नौकरी छोड़ दी. फिर भी AIADMK पार्टी को उसका कोई ख्याल नहीं.
सिक्यॉरिटी गार्ड के तौर पर उनके घर पर तैनात होना मेरे लिए यह सपना सच होने जैसा था. जब भी वह घर से बाहर जाती थीं तो मैं उनकी मुस्कान का बेसब्री से इंतजार किया करता था. वेलमुरुगन का कहना है कि AIADMK पार्टी का भविष्य क्या होगा मुझसे इससे कोई मतलब नहीं है. मेरे लिए पार्टी अम्मा का प्रतिक है.

वेलमुरुगन के नाम पर 14 गिनीज रिकॉर्ड दर्ज है. जिसमे पेरियार नदी में 157 किमी की तैराकी, 81 फीट की उच्चाई से एक चार फुट गहरे टैंक में कूदना और 81 घंटे के लिए एक पैर पर खड़े रहना शामिल है.
वेलमुरुगन ने कहा मुझे अपनी उपलब्धियों पर गर्व है, लेकिन मुझे ज्यादा ख़ुशी तब होती जब अम्मा अपने हाथों ने मुझे पुरस्कार देती.
वेलमुरुगन अम्मा की जन्म तिथि यानी 24 फ़रवरी को मंदिर का उद्घाटन करने की योजना बना रहा है. इस मंदिर के उद्घाटन के लिए वो राज्य के CM ओ पनीरसेल्वम को आमंत्रित करने का भी प्लान बना रहा है.
0 comments: