loading...

ये है एक मिसाल : शहीद पुलिसकर्मी की बेटी की शादी में पिता बने मुख्यमंत्री शिवराज !

आज एक बार फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों के लिए एक मिसाइल कायम की है आपको याद होगा कुछ दिन पहले भोपाल जेल ब्रेक कांड में आतंकियों ने एक पुलिस कर्मी की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी थी उसी पुलिसकर्मी की बेटी की शादी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने एक पिता की भूमिका अदा की है और बहुत ही भव्य तरीके से लडकी का विवाह भी करवाया है .
हालंकि पिता की शहीदी के बाद ये शादी टाल दी गयी थी और बाद में अब ये शादी हुई है तो इस प्रकार से हुई है कि पुरे भोपाल के लिए यादगार बन गयी है राज्य सरकार द्वारा दिए गये सहयोग से ये शादी बहुत ही भव्य तरीके से की गयी है .
आपको बता देते है कि पुलिस कर्मी रमाशंकर की बेटी सोनिया की शादी में बारातियों का स्वागत भी खुद फूल देकर शिवराज ने किया है इसके बाद शिवराज ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए सोनिया को बधाई देते हुए उसे देश की बेटी कहा है .
शिवराज ने शादी की छोटी से लेकर बड़ी जिम्मेदारियों को एक पिता की तरह ही निभाया है शादी में मौजूद हर शक्श हैरान था क्यूंकि इससे पहले आजतक किसी ने शिवराज को इस तरह नही देखा था जब बारात मैरिज गार्डन पहुंची तो शिवराज ने दुल्हे को घोड़ी पर से उतारा, द्वार पूजा करवाई और फिर हाथ पकड़कर स्टेज तक ले गये वरमाला के समय भी बेटी के साथ पिता की तरह वहीँ पर मौजूद थे .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: