loading...

सबसे बड़ी ख़बर : AXIS बैंक का लाइसेंस होगा रद्द ?

जैसा की कालेधन पर रोक लगाने के लिए उठाए गए नोटबंदी के फैसले से लोगो को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है बैंको और एटीएम के बाहर लगी लोगो की भीड़ कम होने का नाम ही नही ले रही है ऐसे में मोदी जी ने बैंक के सभी कर्मचारियों को सलाम भी किया था जोकि दिन रात लोगो के लिए बैंको में काम कर रहे थे  .
इसके बाद ये खबर सुनने में आई है कि जिन बैंक के कर्मियों पर मोदी जी को सबसे ज्यादा भरोसा था वे चोर और बईमान निकले ज्यादातर बैंको में ये देखा गया कि बैंक मैनजेर और कैशियर अपने खास दोस्तों और कालेधन वालो का पैसा सफेद करने पर जोर दे रहे है ओर आम जनता लाइनों में लगी हुई है .
आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने के मामले में सबसे बड़ी हेरा-फेरी करने वाले एक्सिस बैंक के 19 अधिकारी सस्पेंड करके जेल भेज दिए गए है अब सरकार इस बैंक का लाईसेंस रद्द करने की पूरी तैयारी में है .





ख़बर आ रही है कि @AxisBank का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी में है सरकार..
(इंदौर के 'दोपहर' पेपर की ख़बर) 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: