शायद आप यकीं न करे लेकिन यह सच है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण से प्रेरित होकर एक युवक ने 88.50 लाख रूपए के प्रतिबंधित नोट पकडवा दिए है .
जयपुर भिलवाडा के बीच चलने वाली वॉल्वो बस में राजेन्द्र प्रसाद नाम का एक 20 वर्षीय युवक कई दिनों से अटेची लेकर सफर कर रहा था . बस कंडक्टर राहुल को उस पर शक था कि उस अटेची में पैसे भरे हुए है लेकिन बिना सबूत वह कुछ नही कर पा रहा था . इसलिए उसने अपने विभाग के अधिकारियो को इसकी जानकारी दी . बता दें कि उन अधिकारियो ने पुलिस की मदद से बस को बीच में रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो सब हैरान रह गये उसकी अटेची में 88.50 लाख के 500 और 1000 के प्रतिबंधित नोट बरामद हुए .
पुलिस ने उसके पास से 1 से 9 दिसम्बर के बीच के 4 वॉल्वो के टिकेट भी बरामद किये . पूछताछ में उसने बताया कि अब तक वह 3 करोड़ रूपए के पुराने नोट दिल्ली से जयपुर ला चुका है . राजेन्द्र ने यह खुलासा भी किया कि यह राशि जयपुर के जीएम मेटल के मालिक खेमचंद की है . इसके पश्चात आयकर विभाग ने खेमचंद के घर छापेमारी भी की . उसने यह भी बताया कि रूपए पहुचाने के बदले में उसे एक फीसदी हिस्सा मिलता था .
बस कंडक्टर ने कहा कि बार बार सफ़र कर रहे उस व्यक्ति पर उसे संदेह हो गया था . जिसके बाद उसने पीएम मोदी के भाषण से प्रेरित होकर उसकी तलाशी करवाने का फैसला किया . राहुल की इमानदारी को देखते हुए उसके विभाग ने उसे पुरस्कार देने की घोषणा भी कर दी . आपको जानकर हैरानी होगी की नोटबंदी के बाद से अब तक राजस्थान ने 5 करोड़ रूपए पकड़े जा चुके है .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: