
फिलहाल वर्ल्ड बैंक ने दोनों देशों के बीच न्याय पंचाट के गठन को लेकर चलने वाली प्रक्रिया रोक दी है. और दोनों देशों के वित्त मंत्रियों को पत्र में लिखकर सारी बात समझा दी. किम ने पत्र में यह भी लिखा कि वो यह विराम सिंधु जल संधि को बचाने के लिए लगा रहे है. आपको भारत बता दे कि भारत भारत किशनगंगा और चेनाब नदियों पर इन बिजली संयंत्रों को निर्माण कर रहा है. और इनमे से कोई भी प्रोजेक्ट वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रायोजित नहीं किया जा रहा. संधि नदी के जल के उपयोग से दोनों देशो के बीच तनाव कम हो सकता है.
0 comments: