
पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने तो अपनी सीट सँभालते ही पाक आर्मी के भीतर बड़े बदलाव करना शुरू कर दिया है . उन्होंने एक और बड़ा काम कर दिया है उन्होंने पाक की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के चीफ रिजवान अख्तर को उनके पद से हटा दिया है और पाकिस्तानी आर्मी में इससे काफी उथल पुथल शुरू हो गयी है . सूत्रों के अनुसार इस्लामाबाद में हुए इस फेरबदल से पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ रिजवान अख्तार के बीच रावलपिंडी में काफी गालीगलौच हुई . बता दें कि इस बहस का कारण भारत की सर्जिकल स्ट्राइक थी .
दरअसल जब इस्लामाबाद में पाक आर्मी चीफ ने आईएसआई चीफ के पद से रिजवान अख्तर को हटाकर उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को अप्वाइंट किया तो उन्होंने कहा कि रिजवान तो नकारा है . उसे 28/29 सितंबर की रात भारतीय फौज की सर्जिकल स्ट्राइक की भनक भी नहीं लगी और आगे कहा कि हमें ऐसे नकारा अफसरों की कोई जरुरत नहीं है .
दरअसल उस वक्त रिजवान रावलपिंडी में थे . थोड़ी ही देर बाद उन्हें पता चला कि जनरल बाजवा शाम को रावलपिंडी आ रहे हैं . इसके बाद वह यहीं रुक गए . रविवार की शाम को जब दोनो अफसरों का आमना-सामना हुआ . रिजवान ने बाजवा से पूछा कि आपने उन पर नकारा होने के आरोप कैसे लगाया . तबादला करना आपका अधिकार हैं परन्तु आप मेरे काम पर ऐसे ऊंगली नही उठा सकते हैं इसके बाद दोनों के बीच गरमा-गरमी शुरु हो गई .
इसके बाद रिजवान ने आर्मी चीफ से कहा कि आपकी तो औकात ही नहीं है कि आप भारतीय फौज का मुकाबला भी कर सको . ये तो केवल मैं था जो लोकल आर्मी (आतंकी संगठनों) को साथ लेकर चल रहा था . उन्होंने कहा कि अब आपको पता चलेगा कि नकारा मैं था या फिर लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार नकारा साबित होंगे . रिजवान ने कहा कि हमारा मुह मत खुलवाओ नही तो आप कपड़ों के साथ अपने घर नहीं जा पाएंगे . हमें सब खबर है कि आपके गद्दी संभालते ही हिंदुस्तानी फौज ने हमारी फौज और आतंकी संगठनों के साथ क्या किया है .
0 comments: