loading...

जानिए क्‍या है ISI के नए चीफ और नवाज शरीफ की बेटी मरियम का कनेक्‍शन ?

पाकिस्तान का नाम सुनते ही हर देशवासी में क्रोध उत्पन्न हो जाता है जिसका एक ही कारण रहा है पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और लगातार सीजरफायर का उलंघन करता आया है फ़िलहाल पाकिस्तान की ओर से रोजाना ये खबरे सुनने में आ रही है कि पाकिस्तान की आर्मी में अब लगातार फेयर बदल किया जा रहा है .
कभी पाक अपनी आर्मी के चीफ बदल रहा है तो कभी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के चीफ को बदल रहा है आपको बता दें कि रविवार को पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने रिजवान अख्तर को ISI के पद से हटा दिया है और उसकी जगह पर नावीद मुख़्तार को नया चीफ बना दिया है .
सूत्रों के मुताबिक ये बात भी सुनने में आ रही है कि फेरबदल को लेकर रावलपिंडी में रिजवान अख्तर और जावेद बाजवा के बीच लड़ाई तक हो चुकी है जिसमे इन दोनों ने एक दुसरे को बहुत सी गालियां भी दी है . इसके बावजूद आपको ये भी बता देते है कि पाकिस्तान की आर्मी में ये बदलाव और कोई नही बल्कि नवाज शरीफ करवा रहा है या यूँ कहा जा सकता है कि उनकी बेटी मरियम को जो शक्श पसंद आता है उसे ही चीफ बना दिया जाता है .
अब आप ये बात जरुर सोच रहे होंगे कि ISI के नए चीफ नावीद मुख़्तार और नवाज शरीफ की बेटी का आखिर चक्कर क्या है क्या सच में मरियम के कहने पर ये बदलाव किए जा रहे है या फिर नवाज शरीफ रिश्तेदारी निभा रहे है तो आपको ये बात भी स्पष्ट रूप से बता देते है कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के नए चीफ नावीद मुख़्तार के नवाज शरीफ से बहुत नजदीकी रिश्ते है .और नवाज शरीफ ये चाहते है कि नावीद पाकिस्तान की विदेश नीति से जुड़े सभी फैसले भी करे .
इसके अलावा अब इस बात से भी पर्दा उठा ही देते है कि नावीद और नवाज की बेटी का रिश्ता क्या है दरअसल मरियम नावीद को बहुत पसंद करती है इसके साथ ये भी बताया जा रहा है कि सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए रिजवान अख्तर को ISI के पद से हटाकर नावीद मुख़्तार को ISIS का नया डीजी ( चीफ ) बना दिया गया है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: