नोटबंदी सरकार ने की है और RBI गवर्नर हो चाहे किसी भी लेवल का अधिकारी वो तो वही करेगा ना जो सरकार उनको करने को कहेगी लेकिन कोंग्रेस वालों ने तो बेशर्मी की हद कर दी है क्यूँकि ये कोई शांतिप्रिय विरोध नहीं था , उनके ऊपर झपटने की , टूट पड़ने की कोशिस की गयी अगर वहाँ दूसरे लोग नहीं होते तो जाने क्या होता ?
कोलकोत्ता ऐयरपोर्ट पर गवर्नर ऊर्जित पटेल को कोंग्रेस वालों ने घेरा , परेशान किया और यहाँ तक सुन ने में आया कि धकामुक्की भी की । आप नीचे हम जो विडीओ क्लिप दे रहे हैं उसमें देख सकते हैं । पता नहीं कोंग्रेस वालों को नोटबंदी से क्या तकलीफ़ है जबकि एक बड़े मीडिया हाउस द्वारा अभी अभी करवाए एक सर्वे में 71 % लोगों ने तकलीफ़ और परेशानियों के बावजूद मोदी जी के निर्णय को सही माना है ।
लेकिन इसमें राजनीति की कोई बात ही नहीं है , ऊर्जित पटेल कोई राजनेता नहीं हैं , वे कोई जनता के चुने हुए नुमाइंदे नहीं हैं अगर ऊर्जित पटेल कोंग्रेस राज में होते तो भी सरकार के निर्णय के हिसाब से काम करते उनके साथ कोई भी बदतमीज़ी किया जाना नीच और घटिया राजनीति का नमूना है । ये बिलकुल ग़लत और अनैतिक तरीक़े का विरोध है ।
देखें विडीओ
ये दूसरा विडीओ भी ज़रूर देखें
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: