
यदि कई कोशिशों के बाद भी आपके महत्वपूर्ण काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं या कोशिश करने पर भी अपनी मेहनत का पैसा नहीं मिलता, तो इसका कारण घर से जुड़ी कुछ बातें हो सकती हैं. सुनने में ये बातें बहुत ही सामान्य लगती है, लेकिन कई बार ये ही बातें सफलता और कामों में रूकावट का कारण बनती है. रुके हुए कामों को सफलता के साथ पूरा करने के लिए घर से जुड़ी इन बातों को विशेष रूप से ध्यान रखें.
झाड़ू पोंछा व डस्टबीन खुले में न रखें :- झाड़ू पोंछा व डस्टबीन को खुले में रखना सफलता में रुकावट का कारण बन सकता है. याद रखें झाड़ू को कभी भी रसोई घर में न रखें क्योंकि ये आय और अन्न दोनों के लिए अच्छा नहीं माना जाता.
अलमारियाँ खुली न रखें :- खुली अलमारी नेगेटिव एनर्जी पैदा करती है, जिसके कारण धन संबंधि परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ख़ास तौर पर ध्यान रखें कि काम न होने पर घर की कोई भी अलमारियाँ खुली न रहे.
बीम के नीचे न रखें पलंग :- बीम के नीचे रखे पलंग पर सोने वाले व्यक्ति को अपने कामों में कई तरह ही रूकावटें और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे छुटकारा पाने के लिए पलंग को बीम के नीचे से हटा दें.
तिजोरी को कभी खुली न रखें :- ध्यान रखे तिजोरी को कभी भी खुली न रहें. ऐसा होने से दुर्भाग्य बढ़ता है. और पैसों की कमी आती है. इससे बचने के लिए तिजोरी में चाँदी का सिक्का रख दे. ताकि पैसे ना होने पर भी तिजोरी पूरी तरह ख़ाली न रहे.
बेडरूम में इस तरह न रखें आईना :- बेडरूम में पलंग के सामने आईना न रखें. इससे उस पलंग पर सोने वाले की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. इससे बचने के लिए बेडरूम में काँच को इस तरह रखें कि उसमें पलंग न दिखाई दें.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: