loading...

IPL 2017 :दिल्ली ने बढ़ाई पुणे की मुश्किलें, रोमांचक मैच में 7 रन से दी मात #IPL10


# आईपीएल सीजन 10 का 52वां मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला गया.पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे की टीम को 169 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 161 रन ही बना पाई और ये मैच 7 रन से हार गई.पुणे की ओर से मनोज तिवारी ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाने से चूक गए. मनोज तिवारी के अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रन बनाए.दिल्ली के लिए जहीर खान और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए.दिल्ली के लिए शानदार 64 रन बनाने वाले करुण नायर ''मैन ऑफ द मैच'' चुने गए. इस हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पुणे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब उसे क्वालिफाई करने के लिए पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा.

पुणे के विकेट्स
# पुणे की टीम को पहला झटका पहले ओवर की पहली ही गेंद पर लगा. जब जहीर खान ने अजिंक्य रहाणे (0) को बोल्ड कर दिया.ये आईपीएल करियर में जहीर का 100वां विकेट था. इसके बाद राहुल त्रिपाठी (7) भी जल्द ही आउट हो गए. जब 4.1 ओवर में जहीर खान की गेंद पर वे विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे.
# स्टीव स्मिथ (38) के रूप में पुणे का तीसरा विकेट गिरा. वे 9.1 ओवर में शाहबाज नदीम की बॉल पर एलबीडब्लू हो गए. अगला विकेट बेन स्टोक्स का रहा. वे 16वें ओवर में मो. शमी की बॉल पर कोरी एंडरसन के हाथों कैच आउट हुए.
# पांचवां विकेट एमएस धोनी (5) का रहा. उन्हें 17.3 ओवर में मो. शमी ने अपने डायरेक्ट थ्रो के जरिए रन आउट कर दिया.छठा विकेट डेन क्रिस्चियन (3) और सातवां विकेट मनोज तिवारी (60) का रहा.

दिल्ली की पारी
# इससे पहले दिल्ली की ओर से करुण नायर ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत ने 36 रन बनाए.ओपनिंग करने उतरे करुण नायर ने शानदार अर्धशतक लगाया. प्रेशर के बीच जबरदस्त बैटिंग करते हुए उन्होंने 37 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए. तीसरे विकेट के लिए उन्होंने ऋषभ पंत के साथ 74 रन की पार्टनरशिप की. इसके अलावा चौथे विकेट के लिए सैमुअल्स के साथ 34 रन जोड़े.पुणे की ओर से बेन स्टोक्स और जयदेव उनाद्कट ने 2-2 विकेट लिए.
दिल्ली के विकेट्स
# दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर की आखिरी बॉल पर संजू सैमसन (2) रन आउट हो गए. दूसरा विकेट भी जल्द ही 9 रन के स्कोर पर गिर गया. जब 2.1 ओवर में श्रेयस अय्यर (3) जयदेव उनादकट की बॉल पर धोनी को कैच दे बैठे.
# इसके बाद तीसरे विकेट के लिए करुण नायर और ऋषभ पंत ने अच्छी बैटिंग करते हुए 40 बॉल पर 74 रन की पार्टनरशिप की.
# दिल्ली का तीसरा विकेट 8.5 ओवर में गिरा. जब एडम जम्पा की बॉल पर रिषभ पंत (36) को डेन क्रिस्चियन ने कैच कर लिया. मार्लोन सैमुअल्स (27) आउट होने वाले चौथे बैट्समैन रहे. 13.6 ओवर में डेन क्रिस्चियन की बॉल पर धोनी ने एक जबरदस्त कैच लेते हुए उन्हें आउट कर दिया.

# 15.2 ओवर में 124 के स्कोर पर दिल्ली को पांचवां झटका लगा. वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए कोरी एंडरसन (3) को स्टंप कर दिया. बेन स्टोक्स ने पैट कमिन्स को बोल्ड करते हुए दिल्ली की टीम का छठा विकेट गिराया. कमिन्स 6 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए.सातवां विकेट करुण नायर (64) का रहा, जो 18.5 ओवर में बेन स्टोक्स की बॉल पर उनादकट के हाथों कैच आउट हो गए.
प्वाइंट टेबल
टीम     मैच
  जीते
हारे
बेनतीजा
प्वाइंट
रन रेट
मुंबई     13 
   9
4
0
18
+0.810
कोलकाता 13
   8
5
0
16
+0.729
पुणे      13
   8
5
0
16
-0.083
हैदराबाद  13
  7
5
1
15
+0.565
पंजाब    13
   7
6
0
14
+0.296
दिल्ली   13
   6
7
0
12
-0.514
गुजरात   13
   4
9
0
08
-0.361
बेंगलुरु   13
   2
10
1
05
-1.454

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: