
आपने कई बॉलीवुड सितारों को फ़िल्मों में Drugs लेते देखा होगा. कुछ सितारे तो फ़िल्मों में इतने दूध के धुले लगते हैं कि उनके ऊपर आप शक भी नहीं कर सकते की वो Drugs लेते होंगे. हॉलिवुड सितारों के बारे में उनके फ़ैन्स जानते हैं कि वे Drugs के आदी हैं. लेकिन बॉलीवुड सितारों से जुड़ा ये सच शायद ही उनके फ़ैन्स को पता होगा.
आज हम एक ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहां युवाओं के लिए Enjoy का मतलब Pubs और Disco हो गया है, जहां वे तरह-तरह के नशे लते हैं. वो जानते हैं कि उन्हें ये नशा अंदर से खोखला कर रहा है इसके बाद भी Drugs खुशी-खुशी लेते हैं. कई बार तो इन मशहूर हस्तियों को हवाई अड्डे पर इन मादक पदार्थों के साथ पकड़ा भी गया है. हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड सितरो के बारे में बता रहे हैं जो नशे के लिए तरह-तरह की दवाइयां भी लेते हैं. यकीन मानिए इन सितारों के नाम जानकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे.
1. रणबीर कपूर
अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि जब वे टीनएजर थे, उस वक्त मरिजुआना और अल्कोहल का रेग्युलर डोज लिया करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि ‘रॉकस्टार’ के दौरान उन्होंने ड्रग्स ली थी. उन्होंने अपनी घबराहट पर काबू पाने के ऐसा किया था.

2. फ़रदीन खान

5 मई 2001 को कोकीन रखने के आरोप में फ़रदीन खान को जुहू इलाके से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद वो समाचार चैनल्स की सुर्खियां बन गए थे.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: