इंडियन टेलिविज़न को अब किसी भी सूरत में छोटा पर्दा नहीं कहा जा सकता है. ये हर मायने में साल दर साल बड़ा और बेहतर होता चला गया है. टीवी स्टार्स की सोशल मीडिया पर अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है जो किसी भी बॉलीवुड स्टार को टक्कर दे सकती है.
और बॉलीवुड की ही तरह, हिंदी टेलिविज़न में भी हर साल कई नए चेहरे अपना डेब्यू करते हैं और बहुत कम समय में ही बेहद पॉप्युलर हो जाते हैं क्योंकि दर्शकों के साथ इनके आमना-सामना रोज़ होता है और साथ ही सोशल मीडिया तो है ही.
नज़र डालिए इंडियन टेलिविज़न के ऐसे ही कुछ नए और फ्रेश चेहरों पर जिनका ऑन-स्क्रीन ही नहीं ऑफ-स्क्रीन स्टाइल भी बेहद कमाल है.<
फिलहाल Sony TV के ‘Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi’ में नज़र आने वाली Erica, असल ज़िंदगी में बेहद स्टाइलिश और कैज़ुअल ड्रेसर हैं, जिन्हें आरामदायक डेनिम्स और टीज़ पहनना पसंद है, जब वो शूटिंग ना कर रही हों. शो में वो Dr. Sonakshi Bose का किरदार निभा रही हैं और इस किरदार में वो फ्लेर-लेंग्थ और हाई-लो से लेकर खूबसूरत एसिमेट्रिक कुर्तों में दिखती हैं.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: