loading...

लाखों का स्कार्फ, करोड़ों का लहंगा, बॉलीवुड की नीलामी में जम कर लगी बोली...


बॉलीवुड सालों से अपनी छाप आम जनता पर छोड़ता आ रहा है. हीरो के हेयर स्टाइल से लेकर हीरोइन के कपड़ों तक, हर चीज़ फैंस कॉपी करते हैं. ब्लैक एंड वाइट सिनेमा लेकर अब तक कुछ नहीं बदला, बदला है तो फैंस का दीवानापन. बड़े पर्दे पर अभिनेताओं की एक्टिंग की सराहना तो लोग हॉल में ताली बजा कर करते ही हैं, पर उनके स्टाइल को कॉपी कर के उनके किरदार को हमेशा के लिए अमर कर देते हैं. फैेंस किसी न किसी तरह से अपने पसंदीदा सितारों से जुड़ना चाहते हैं, इसीलिए काफी लोग फिल्मों में इस्तेमाल हो चुकी ड्रेस और प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं.

ये हैं बॉलीवुड फिल्मों की वो प्रॉपर्टीज़, जिनके लिए फैंस ने अच्छी कीमत चुकाई है.

1-  3 करोड़ में नीलाम हुआ माधुरी दीक्षित का लहंगा

 
 
संजय लीला भंसाली की फिल्मों के सेट और कॉस्ट्यूम काफी महंगे होते हैं. फिल्म ‘देवदास’ में माधुरी दीक्षित द्वारा पहने गए लहंगे की बोली 3 करोड़ की लगाई गई. माधुरी ने ये लहंगा ‘मार डाला’ गाने में पहना था.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: