loading...

जानते हैं, नीता अंबानी दिन की शुरूआत 3 लाख रूपये की चाय से करती हैं....


देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का जन्मदिन 1 नवंबर को है. नीता अंबानी देश में अपनी एक अलग पहचान भी रखती हैं. वो मुंबई इंडियन्स की मालकिन भी हैं और सफल बिज़नेस वुमन भी. आइए देखते हैं कि नीता अंबानी को क्या चीज़ें पसंद हैं और क्या नहीं.

1. सुबह की शुरूआत 3 लाख की चाय के साथ करती है

आपको लग रहा होगा कि चाय जैसी मामूली चीज भी नीता अंबानी के घर में तीन लाख रुपए की पड़ती है! तो आप ग़लत सोच रहे हैं. वे दिन की शुरुआत जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड ‘नोरिटेक’ के कप में चाय पी कर करती हैं। इस एक कप की कीमत 3 लाख है.
 Source: Palpalindia

2. नीता को ब्रांडेड वॉच का शौक है

नीता अंबानी अपनी वॉच को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं. वो इसकी शौक़ीन भी हैं. उनके वॉच कलेक्शन में बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुच्ची, केल्विन क्लाइन और फॉसिल जैसे ब्रांड शामिल हैं.
Source: amarujala
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: