वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा ने मंगलवार को ‘ढिशूम’ का आइटम नंबर जानेमन आह.. लॉन्च किया। इस मौके पर परिणीति ब्लैक लेदर आउटफिट तो वरुण मिलिट्री जैकेट और डेनिम्स में स्पॉट किए गए।
मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जोड़ी ने इस आइटम नंबर पर डांस किया साथ ही इसे सिंगर अमन त्रिखा के साथ गुनगुनाते भी नजर आए।
मीडिया के बातचीत के दौरान परिणीति ने बताया कि गाने के आखिर में किसिंग का आइडिया वरुण का था। शुरुआत में परिणीति इसके लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन बाद में वे मान गईं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: