
लव-जिहाद का एक नया मामला, समाचारपत्र मे पढने को मिला.....
कहानी ये है कि बिहार के सिवान का रहने वाला एक मुस्लीम युवक "शेख अली" , हिंदु नाम रौनक भारद्वाज से फेसबुक पर रांची की एक हिंदु लड़की से दोस्ती करता है फिर बाद मे दोनो हिन्दु रीति रिवाज से शादी करते हैं....
लड़की को उसके मुसलमान होने का पता तब चलता है जब वो कोर्ट मैरिज भी करने का दबाव देती है....इसके बाद दोनों लड़के के घर सिवान जाते हैं , जहां दोनो को निकाह भी कराया जाता है....निकाह के बाद वो हिंदु लड़की आसमा परवीन बन जाती है...
फिर इस्लाम कबूल करने और नमाज पढ़ने का दबाव दिया जाता है...जब प्रताड़ना वो लड़की बरदाश्त नही कर पाती है तब वो भाग कर वापस अपने गृह जिला रांची आ जाती है.....
फिर कुछ दिन बाद वे जिहादी अपने एक और जिहादी दोस्त के साथ उस लड़की को वापस ले जाने के लिये आते हैं....वो लड़की वापस जाने को तैयार नही होती है तो वे दोनो जिहादी उसे जबरन ले जाने का प्रयास करते हैं, तब मुहल्ले वालों को पता चलता है....फिर उन दोनो जिहादियों को पीट कर पुलीस के हवाले कर दिया जाता है.......
मित्रों ये घटना तो न्यूज़ मे आ गई तो दुनिया को पता चला...ऐसे हजारों लाखों मामले दब जाते है .......जिहादी लड़के तो अक्सर ऐसा शिकार ढुंढते ही रहते हैं जिसे आसानी से लव जिहाद का शिकार बनाया जा सके.....पर गलती तो यहा हिन्दु लड़कियों और इनके अभिभावकों की है, जो इन जिहादियों की असलियत नही जान पाती हैं......ये अखंड सत्य है कि लव जिहाद की शिकार लड़की का जीवन नरक से भी बदतर हो जाता है....
सतर्क हो जाओ हिन्दु बहनों , इनकी असलियत समझो....
नही तो वही होगा .. पैदा होगी तुम बन के कपूर, लेकिन पैदा करोगी तुम तैमुर...
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: