‘ला ला लैंड’ को मिले कई नामिनेशन

कई पुरस्कार जीत चुकी ‘ला ला लैंड’ को ऑस्कर अवॉर्ड में 14 श्रेणियों के लिए नामिनेटेड किया गया है। ऑस्कर नॉमिनेशंस की लिस्ट सामने आई है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें इंडियन गबरू देव पटेल का भी नाम है।
गोल्डन ग्लोब जीत चुकी है ‘ला ला लैंड’

गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में ‘ला ला लैंड’ छाई हुई थी। रायन गोजलिंग और एमा स्टोन दोनों की खासी तारिफ हुई थी। इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब में भी ‘बेस्ट फिल्म’ का पुरस्कार जीता था।
देव पटेल के हो रहे हैं चर्चे

‘स्लमडॉग मिलेनेयर’ फिल्म में काम कर चुके देव पटेल की इस साल एक फिल्म रिलीज हुई है। इसका नाम है ‘लॉयन’। इसके लिए देव को सह-अभिनेता की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसी के साथ वो भारतीय मूल के तीसरे और एशिया 13वें एक्टर बने जो ऑस्कर के लिए नामिनेट हुए हैं।
0 comments: