loading...

इस देश में बचे गिनती के मर्द, बिना दूल्हे के शादी कर रहीं महिलाएं...

सीरिया में चल रहे सिविल वॉर में हर साल हजारों की संख्या में लोग जान गंवा रहे हैं। और इतनी ही संख्या हर साल देश छोड़ने वालों की है।
पांच साल में ज्यादातर पुरुष नौकरी के चलते या सेना में जबरन भर्ती के डर से देश छोड़ चुके हैं। हालात ये हैं कि सीरियन ब्राइड्स (दुल्हनें) वेडिंग भी बिना दूल्हों के सेलिब्रेट कर रही हैं। इस उम्मीद के साथ कि कभी फ्यूचर में वो दोनों साथ हो सकेंगे।
सीरियन ब्राइड्स (दुल्हनें) वेडिंग भी बिना दूल्हों के सेलिब्रेट कर रहीं।, international news in hindi, world hindi news
 
सिविल वॉर के चलते रोक दिए गए थे वेडिंग सेलिब्रेशन…
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: