
सीरिया में चल रहे सिविल वॉर में हर साल हजारों की संख्या में लोग जान गंवा रहे हैं। और इतनी ही संख्या हर साल देश छोड़ने वालों की है।
पांच साल में ज्यादातर पुरुष नौकरी के चलते या सेना में जबरन भर्ती के डर से देश छोड़ चुके हैं। हालात ये हैं कि सीरियन ब्राइड्स (दुल्हनें) वेडिंग भी बिना दूल्हों के सेलिब्रेट कर रही हैं। इस उम्मीद के साथ कि कभी फ्यूचर में वो दोनों साथ हो सकेंगे।

सिविल वॉर के चलते रोक दिए गए थे वेडिंग सेलिब्रेशन…
0 comments: