loading...

कैट-ऐश से लेकर डिम्पी तक, जब पति-एक्स ब्वॉयफ्रेंड के हाथों पिटीं ये एक्ट्रेसेस...

डांस रियलिटी टीवी शो नच बलिए की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने पति शालीन भनोट से अलग होने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बता दें कि दलजीत ने पति से तंग आकर घरेलू हिंसा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अब वह अलग रहकर अपने एक साल के बेटे की अकेले परवरिश कर रही हैं।
उन्होंने 2009 में शालीन से शादी की थी मगर इस दौरान उनसे घरेलू हिंसा हुई। दिलजीत अकेली ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हैं, बॉलीवुड से लेकर टीवी तक कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपने पूर्व पति या एक्स-ब्वॉयफ्रेंड से पिटाई की शिकार हो चुकी हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्‍चन भी अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान पर मारपीट करने का आरोप लगा चुकी हैं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, एक बार शूटिंग के दौरान सलमान सेट पर पहुंच गए और ऐश के साथ मारपीट की। कई बार ऐसी खबरें भी आईं कि सलमान जबरदस्ती ऐश के घर में घुसे और शराब के नशे में तोड़फोड़ की। बता दें, दोनों का अफेयर 2009 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था।
आगे स्लाइड्स में पढ़िए, कैट पर कब उठाया था सलमान ने हाथ और बाकी किन एक्ट्रेसेस ने झेली पार्टनर के हाथों पिटाई…
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: