loading...

फॉलो करें ये पांच गोल्डन रूल, बन जाएंगे करोड़पति...

आम तौर पर हम अपने कैरियर के शुरुआती सालों में सेविंग पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देते हैं। लेकिन फाइनेंशियल प्‍लानिंग के नजरिए से देखें तो इससे हम आसान सेविंग के सुनहरे साल खो देते हैं। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि रिटायरमेंट प्‍लानिंग उसी समय से शुरू होनी चाहिए जब आप कमाना शुरू करते हैं। हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसे गोल्‍डन रूल जिनको फॉलों करने से आप आने रिटायरमेंट के लिए करोड़ों रुपये का कॉर्पस बना सकते हैं।
fd,  update news in hindi
 
अपनी इनकम का 10 फीसदी बचाएं
रिटायरमेंट प्‍लानिंग का पहला रूल फॉलो करना बेहद आसान है। इसके लिए आप अपनी मासिक इनकम का 10 फीसदी जरूरी बचाएं। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपके प्रोविडेंट फंड में इतनी रकम जाती है। आज आपको यह रकम थोड़ी लग सकती है लेकिन लांग टर्म में कंपाउंडिंग की पावर इसे बड़ी रकम में तब्‍दील कर देगी। अगर आप नौकरी नहीं करते हैं और बिजनेस करते हैं तो आप अपनी इनकम का 10 फीसदी लॉंग टर्म के लिए म्‍यूचुअल फंड में लगा सकते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: