शादी से पहले एक लड़की को ‘शर्म’, ‘हया’ जैसे शब्दों पर तोला जाता है. लेकिन कई बार ये देखा गया है कि शादी के बाद महिलाएं एक हद तक बेशर्म हो जाती हैं.

मसलन थोड़े उस प्रकार के Jokes, जो एक लड़की शायद सबके सामने नहीं करती. वो आसानी से वो सब बातें कर लेती हैं, जो वो पहले कहने में हिचकिचाया करती थी.
इसकी एक वजह शादी के बाद उनकी पर्सनल लाइफ में आये बदलाव भी होते
0 comments: