लंदन। ब्रिटेन में एक बुजुर्ग महिला के पेट से 25 साल बाद एक कलम निकली है। दरअसल, 76 वर्षीय इस महिला ने 80 के दशक में शीशे में देखकर टांसिल की जांच करते वक्त गलती से कलम निगल ली थी। खबरों के मुताबिक, कोई भी इस बात को मानने का तैयार नहीं है,
क्योंकि पूर्व में अस्पताल में हुई जांच के दौरान पेट में कलम होने की बात सामने नहीं आई थी। महिला भी इस घटना को पूरी तरह भूल चुकी थी।
प्लास्टिक से बनी इस कलम को महिला के पेट से उस वक्त निकाला गया जब वह पेट में दर्द, गिरते वजन और दस्त सम्बंधी शिकायत लेकर विशेषज्ञ के पास गई।
महिला की सामान्य शल्य चिकित्सा के दौरान पेट में कलम पूर्व स्थिति में मिलने से चिकित्सक भी खासे हैरान हैं।
इतने लम्बे समय तक पेट में रहने के बाद भी कलम ने महिला के पेट को किसी तरह का कोई आंतरिक नुकसान नहीं पहुंचाया है।
0 comments: