जापान की राजधानी टोक्यो में एक रेस्टोरेंट ऐसा है जहां वेटर का काम बंदर करते है जी हां ये सुनकर आप भी चौक जाएंगे लेकिन ये हकीकत है। इस रेस्टोरेंट में ये बंदर न सिर्फ मेन्यू लाकर देते है बल्कि कस्टमर से ऑर्डर लेते है और खाना भी सर्व करते हैं। ये बंदर बिल्कुल आम वेटरों की तरह ही यूनीफॉर्म पहनते हैं। बस एक ही बात इन्हें आम वेटरों से जुदा करती है और वह है इनका मास्क और विग।
अपने बंदर वेटरों की वजह ये रेस्टोरेंट काफी चर्चा में रहता है और लोग यहां खाने से ज्यादा वेटर बंदर को देखने आते हैं। रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि उसे रेस्टोरेंट में बंदर से काम कराने का अनोखा विचार तब आया जब उसके पालतू बंदर ने उसके काम की नकल शुरू कर दी। अपने पालतू बंदर को रेस्टोरेंट में काम करने की नकल करते देखकर रेस्टोरेंट के मालिक ने इसे अपने काम के प्रचार के लिए आजमाने का फैसला कर लिया।
जापानी कानून के अनुसार, जानवरों से दो घंटे से ज्यादा काम नहीं कराया जा सकता है इसलिए रेस्टोरेंट में ओर भी बंदर रखे गए हैं। रेस्टोरेंट के ग्राहकों का कहना है कि ये वेटर बंदर आसानी से ऑर्डर समझ जाते हैं और बिल्कुल वहीं खाना और ड्रिंक सर्व करते हैं जिसका ऑर्डर उन्हें दिया गया हो। इन बंदरों को टेबल नंबर भी याद रहता है।
0 comments: