loading...

यहा मिलती है पिता बनने पर चार महीने की छुट्टी और बोनस....

 

संतान पैदा होने पर मां की तरह पिता को भी चार महीने की छुट्टी, वह भी वेतन सहित। साथ ही 4,000 डॉलर का बोनस। जी हां, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने पूर्णकालिक कर्मियों को पैटरनिटी लीव (पितृत्व अवकाश) के तहत ये लाभ देने का फैसला किया है। बता दें, जकरबर्ग भी शीघ्र पिता बनने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि बेटी के जन्म पर वह दो महीने का पितृत्व अवकाश लेंगे। मातृत्व अवकाश के तौर पर फेसबुक पहले से अपनी कर्मचारियों को ही चार माह का अवकाश देता है।

फेसबुक कंपनी के कर्मचारियों को इस योजना का लाभ एक जनवरी से मिलने लगेगा। फेसबुक के मुताबिक, फिलहाल अमेरिका से बाहर कंपनी में काम करने वाले कर्मियों को पिता बनने पर चार हफ्तों की छुट्टी का प्रावधान है, लेकिन अब इसे चार माह किया जा रहा है। इसके अलावा बच्चे के जन्म पर समलैंगिक जोड़ों में दोनों को चार माह का अवकाश मिलेगा।

फेसबुक की एचआर हेड लॉरी मैटलॉफ गोलर ने बताया, ‘पैटरनिटी लीव पॉलिसी की समीक्षा के बाद हमने यह फैसला लिया है। कर्मचारियों व उनके परिवारों के लिए यह लाभकारी होगा।’ उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा, ‘यह योजना मुख्य रूप से अमेरिका के बाहर के उन कर्मचारियों के लिए खासी उपयोगी होगी, जो पिता बनने वाले हैं। यही नहीं, बच्चे को गोद लेने वाले कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। पितृत्व अवकाश के तौर पर चार महीने की यह छुट्टियां साल में किसी भी दौरान ली जा सकती हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: