
नई दिल्ली। हमारे देश में भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है! लेकिन आजकल के कलयुग दौर में इस रिश्ते को कलंकित करने वाले कई राक्षस जनम ले चुके है! आए दिन खबरों में चौका देने वाली खबरे इंसान को झिंझोर कर रख देती है,आज हम आपको एक ऐसी खबर से रूबरू कराने जा रहे है जो आपको हिला कर देगी! यह मामला है ग्वालियर का जहाँ एक कलियुगी बेटे ने अपनी ही माँ का क़त्ल कर दिया और इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे..आइए हम आपको बताते है पूरी घटना के बारे में!

दरसअल, ग्वालियर के सिरोल पहड़ी इलाके में पुलिसकर्मी रामाज्ञा की पत्नी उर्मिलादेवी की लाश मिली थी। जब पुलिस ने मामले की तस्दीक की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ

एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि, डबरा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी रामाज्ञा पराशर की पत्नी उर्मिला देवी की उसके ही बेटे मनीष ने हत्या कर दी।

ग्वालियर की पुलिस ने एक महिला की हत्या का पर्दाफाश करते हुए उसी के कलियुगी बेटे की करतूत को दुनिया के सामने उजागर किया है!

पुलिस ने बताया की बेटे ने माँ की हत्या इसलिए की,क्यूंकि उसकी माँ ने उसे ममेरी बहन के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था!

पुलिस ने छान-बिन करते हुए यह पता लगाया की बेटे मनीष के ममेरी बहन के साथ अवैध संबंध थे! पुलिस ने बताया की बीते 30 सितंबर को मनीष की मां उर्मिला देवी ने बेटे को बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद मनीष को मां ने काफी फटकार लगाई और पिता से शिकायत करने की धमकी दी। खुलासे के डर से मनीष ने मौका देखकर उर्मिला देवी के सिर पर डंडों से वार कर दिया,जिनसे मनीष की माँ की मृत्यु हो गई!
0 comments: