loading...

गजब का अविष्कार अब आपके आस-पास चलेगा आपका सूटकेस!...


नई दिल्ली। सूटकेस के इतिहास में एक ऐसा अविष्कार हुआ है जिसको देखकर लोग कौतुहल भर जाएंगे। सामान से भरे इस सूटकेस को उठाकर चलने या लादने की जरूरत नहीं है। 

इसको लॉक कीजिए और यह आपके पीछे-पीछे चलना शुरु कर देगा। इसकी खास बात यह भी है कि यह आपसे हमेशा 3 से पांच फीट दूर रहेगा। इस सूटकेस का अविष्कार कैलिफोर्निया की ट्रैवेलमेट रोबोटिक्स कंपनी ने किया है।

कंपनी के सीईओ डेविड नियर ने कहा है कि कंपनी ने इंडीगोगो कैंपेन शुरु किया है। यह सूटकेस इसी कैंपेन का हिस्सा है। नियर ने कहा कि यह सूटकेस सेंसर के सहारे चलता है। इसके सेंसर आपके स्मार्ट फोन को ट्रैक करता है और उसकी लोकेशन से अपना रास्ता बनाता है।


नियर ने कहा कि अभी तक इस सूटकेस का प्रोटोटाइप तैयार हुआ है। अगले साल तक वास्तविक सूटकेस बाजार में आजायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऑरिजनल सूटकेस में सेंसर्स के अलावा रडार और कैमरा भी लगे हो सकते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: