
आजकल दुनिया में कुछ ऐसा पागलपन सवार है की कहा नही जा सकता सिर्फ सुर्ख़ियों में आने के लिए लोग क्या क्या नही कर रहे है। हम आज आपको बताने जा रहे है कम्पटीशन के बारे में आप ने सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी मिस बमबम कम्पटीशन के बारे सुना है।
ब्राजील में हर साल यह कॉम्पीटिशन अक्टूबर के महीने में रखा जाता है। इस कॉम्पीटिशन में कई देशों के लोग भाग लेने को आते हैं। इस साल हुए मिस बमबम कम्पटीशन की सबसे खास बात एक मां और बेटी है।
35 साल की मां ब्राउन फराज़ (Bruna Ferraz) और 19 साल बेटी एडुअर्ड मोरेस (Eduarda Morais) इस कम्पटीशन की विनर रही हैं। इनको देखकर यकीन कर पाना काफी मुश्किल है कि इसमें से मां कौन है और बेटी कौन है।
मां के बम साइज 43 इंच और बेटी का बम साइज 42 है। इन दोनों मां-बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन दोनों मां-बेटी का कहना है कि ये दोनों अपने फिगर को लेकर काफी ध्यान रखती हैं।
बेटी एडुअर्ड मोरेस का कहना है, मुझे खुशी है कि मेरी मां की वजह से मेरा फिगर ऐसा हुआ है। अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि मां की उम्र में मेरी फिगर वैसी होगी या नहीं।
0 comments: