
हर भाषा में नामों का बड़ा महत्व होता है. उस देश की संस्कृति, सभ्यता, इतिहास के हिसाब से बच्चों का नामकरण होता है. लेकिन बाबू, जब वही नाम, किसी दूसरी भाषा की ओर रुख़ करते हैं, तो कई बार उनके मायने बदल जाते हैं. और नया मतलब बहुत ही मज़ेदार और फ़नी हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ इन लोगों के साथ, जिनके नाम के कारण ये बेचारे हो गए बदनाम.
1. नाक बंद कर के पढ़ना ये नाम

2. बताओ, ये भी कोई खाने की चीज़ है

0 comments: