बोस्निया। क्या आपने कभी किसी को अपनी जीभ से आंखोंं की डस्ट को साफ करते देखा है। ये सुनने में थोड़ा वियर्ड जरूर है, लेकिन इस धरती पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस तरह के काम भी करते हैं। वास्तव में एक 80 साल की लेडी जो दूसरों के आंखों के आइबॉल को अपनी जीभ से चाट कर साफ करती हैं। नाना हावा नाम से जानी जाने वाली बोस्निया की ये महिला लगभग पांच हजार लोगों की आई प्रॉब्लम को इसी तकनीक से ठीक कर चुकी है।
वे कहती हैं कि इस धरती पर बहुत गिने चुने ही लोग हैं, जो इस तरह की बीमारी को महज अपनी जीभ से ठीक करने की क्षमता रखते हैं उनमें से एक वे खुद हैं। वो इसके लिए 10 युरो चार्ज करती हैं। वे आंखों से शीशे, आयरन, कोयले, डस्ट इत्यादी निकालने का काम अपनी जीभ से बड़ी दक्षता से कर लेती हैं। वे इसके लिए पहले अपनी मुंह में अल्कोहल का इस्तेमाल करती हैं, फिर इस काम को अंजाम देती हैं।
वे कहती हैं कि वे इस विधा को अपनी अगली पीढ़ी में पास नहीं कर सकती हैं, क्योंकि उनके बच्चे इस काम से नफरत करते हैं। लोग यहां तक कहते हैंं कि उनके मरने के बाद उनकी जीभ को काट कर रख लिया जाएगा, ताकि बाद में इसका इस्तेमाल इस काम के लिए किया जा सके।वे बताती हैं कि बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं, जो डॉक्टर्स और मेडिसिन से अपने मर्ज को ठीक नहीं कर पाते हैं, फिर वे उनके पास आकर अपना इलाज करवाते हैं और सही सलामत होकर जाते हैं। वे बेरोजगारों को चार्ज नहीं करतीं, लेकिन उनकी नॉर्मल फीस 10 युरो है।
0 comments: