यह अनोखी घटना बिहार की राजधानी पटना के पास एक गांव की है। इस गांव के बंदरों के उत्पात की कहानी ने आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। बिहार की राजधानी से 75 किमी दूर भोजपुर जिले के रतनपुर गांव में लड़कियों की शादी बंदरों की वजह से नहीं हो पा रही है। लड़के वाले बारात के साथ इस गांव में जाने से ख़ौफ़ खाते है। यहां एक गाँव ऐसा है जहाँ बारात लेकर जाना खतरे से खाली नहीं है।
गांव में बंदरों का खौफ इतना ज्यादा है कि गांव में अविवाहिताओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। कई सारे उपाय किए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ बंदरों का गैंग इस गांव पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमा चुका है। आसपास के गांवों में यहां के बंदरों की कहानी की मशहूर हो चुकी है और सभी लोग यहां पर बारात लेकर जाने से कतराते हैं। दरअसल 7 साल पहले एक घर में बारात पूरे बैंड-बाजे के साथ आई, और बैंड-बाजे के साथ बाराती झूम रहें थे।
उसी समय बंदरों के गैंग ने बारातियों पर हमला कर दिया। पहले तो बारातियों ने बंदरों को भगाने का प्रयास किया पर जब बंदरों का तेवर आक्रमक हो गया तब सभी बाराती जान बचाकर इधर-उधर भाग खड़े हुए। इस गाँव में जाने के नाम पर बारातियों के हाथ-पैर फूल जाते हैं। अब उनके खौफ से गांव की लडकिया कुंवारी है। गांव के मुखिया का कहना है कि बंदरों के इस गिरोह के कारण से ही कोई भी अपने बेटे की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता है।
0 comments: