
नई दिल्ली। सर्दियों में कानों को ढ़कना उतना ही जरूरी होता है जितना कि शरीर के अन्य अंग। आप भले ही कितने ही कपड़े क्यों न पहन लें, जब तक कानों को ढ़कान न जाए, ठंड लगना बंद ही नहीं होती। कानों में हवा लगने के कारण शरीर गर्म नहीं हो पाता। यदि आप इस मौसम में ठंड से बचना चाहते हैं तो आपको अपने कानों को कवर करने के लिए कैप इस्तेमाल करनी चाहिए।





0 comments: