दानापुर के ऊर्जा नगर में पुलिस ने बुधवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में तीन युवतियों समेत एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी सिटी एसपी (पश्चिम) सत्यप्रकाश के नेतृत्व में की गई है. उन्होंने बताया कि ये लोग एक महीने से ऊर्जा नगर इलाके में किराये का रूम लेकर धंधा कर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.
सिटी एसपी के अनुसार ये लोग ग्राहकों को युवतियों के फोटोज दिखाकर सौदा करते थे. कई होटलों से भी संपर्क में होने की बात सामने आ रही है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.
युवतियों के पास से 6 मोबाइल और कंडोम के पैकेट बरामद किये गए हैं. पुलिस को मौके से लड़कियों का फोटो एलबम भी मिला है. इस फोटो एलबम में 12 से ज्यादा लड़कियों की तस्वीरें हैं ग्राहकों की पंसद पर लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों युवतियां कोलकाता,हाजीपुर और बिहटा की रहनेवाली हैं. दलाल का नाम सोनू हैं. ये सभी ग्राहकों से पांच सौ से लेकर हजारों रुपए तक वसूलते थे. एलबम में लड़कियों की तस्वीरों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: