
नई दिल्ली। सऊदी अरब का नाम दुनिया अमीर देशों में गिना जाता है। ये सुपर रिच लोगों का सबसे बड़ा ठिकाना है। यहां सुपर रिच लोगों की संख्या भले ही ज्यादा हो, लेकिन देश की 20 फीसदी जनता भयानक गरीबी में जिंदगी गुजार रही है। हालांकि, यहां की गरीबी दुनिया के सामने बमुश्किल ही आती है। लंदन के फोटोग्राफर लिन्से एडेरियो ने यहां के स्लम की फोटो कैद की हैं।मुश्किले
गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी में 2002 तक स्टेट मीडिया के लिए गरीबी एक ऐसा मुद्दा था, जिसे दिखाने से वो बचते थे। किंग अब्दुल्लाह ने जब देश की बागडोर हाथ में ली थी तो उन्होंने रियाद के स्लम का दौरा किया था। तब न्यूज कवरेज में सऊदी के कई लोगों ने देश में पहली बार गरीबी देखी थी। इसके बाद प्रिंस सुल्तान बिन सलमान ने देश में गरीबी की समस्या मानते हुए इसे दूर करने की भी बात कही थी। उन्होंने तीन से पांच साल के अंदर इकोनॉमिक डेवलपमेंट के चलते गरीबी दूर करने की बात कही थी। सरकार की ओर से कई अरब डॉलर हर साल लोगों की एजुकेशन और हेल्थकेयर पर खर्च हो रहे हैं इसके अलावा हर महीने पेंशन के साथ ही खाने और बिजली बिल भरने का इंतजाम किया जा रहा है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: