
नई दिल्ली। अाप हर रोज़ जिस क्वर्टी keyboard पर अपनी उंगलिया दौड़ाते है , क्या अपने कभी सोचा की अाखिर ये keyboard अल्फाबेटिकल आर्डर मे ना होकर क्वर्टी फॉर्म मे क्यों है। अब अगर अापके दिमाग मे घंटी बज रही है और अाप भी सोचने लगे है की अापने पहले ये बात क्यों नही सोची तो कोई बात नही , हम अापको बताते है की ऐसा क्यों है ?
दरअसल पहले के ज़माने मे लोग टाइपिंग के लिये टाइपराइटर्स का प्रयोग करते थे। टाइपराइटर्स की key अल्फाबेटिकल आर्डर मे हुअा करती थी और लोग काफी तेज़ टाइपिंग किया करते थे , मगर जब मॉडर्न keyboard अाया तो उसे अल्फाबेटिक आर्डर मे नही रखा गया। क्यूंकि अल्फाबेटिकल आर्डर मे रखने से टाइपिंग स्पीड बहुत तेज़ हो जाती थी जिससे keyboard की keys और कंपोनेंट्स मे जाम की समस्या अाती थी।
टाइपिंग स्पीड कम करने के लिये ही मॉडर्न keyboard अल्फाबेटिकल आर्डर मे ना रखकर क्वर्टी फॉर्म मे रखा गया। ताकि जाम से होने वाले अवरोधों से बचा जा सके।
0 comments: